टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार की सुबह एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के समय वो कार खुद चला रहे थे। ये दुर्घटना तब घटी जब वो दिल्ली से अपने शहर रुड़की लौट रहे थे। दरअसल हुआ यूं कि कार चलाते समय उनकी झपकी लग गई, और उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। इस गंभीर एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए, और उन्हें काफी चोट भी आई है। उनका इस समय देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- 'माता कृपा रखना..', ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की दुआं मांग रही क्रिकेट बिरादरी, पाकिस्तान से भी आए ट्वीट
लक्जरी कारों के शौकीन हैं ऋषभ पंत
टीम इंडिया की कमान भी संभाल चुके ऋषभ लक्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। कई लक्जरी गाड़ियां उनके घर की शोभा बढ़ा रही हैं। इन गाड़ियों में Mercedes-Benz C-class, Ford Mustang, Mercedes GLE जैसी कई लक्जरी गाड़ियां शामिल हैं। जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है। उनका मानना है कि उनकी पसंदीदा गाड़ी i20 है। वो सबसे पहले यही गाड़ी खरीदना चाहते थे।
2016 में जब आईपीएल में उन्हें दिल्ली की टीम 1.9 करोड़ रुपये में खरीद था, तो पत्रकारों उनसे ये सवाल पूछा कि अप इतने पैसों का क्या करोगे? तो उस समय के टीन एजर ऋषभ ने कहा कि वो इस पैसे से लक्जरी गाड़ियां लेंगे। 1.9 करोड़ की Mercedes-Benz C-class उनकी पहली गाड़ी थी, जो उन्होंने 2017 में खरीदी थी। दुर्घटना के समय भी वो अपनी लक्जरी गाड़ी Mercedes GLE चला रहे थे, जो जलकर खाक हो गई।
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद शर्मसार हुई मानवता, मदद के बजाय बैग से पैसे लेकर भागे लोग
बड़ी संपत्ति के मालिक हैं ऋषभ
ऋषभ पंत इस समय बड़ी संपत्ति के मालिक हैं। बताया जा रहा है कि इस समय उनकी कुल संपत्ति 8.5 मिलियन डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपये) है। बताया जाता है कि उनकी प्रॉपर्टी दिल्ली, रुड़की के अलावा हरिद्वार और देहरादून में भी उनकी प्रॉपर्टी है। खेल के अलावा वो एड फिल्मों के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। माना जाता है कि उनकी सालाना कमाई 2 मिलियन डॉलर से भी अधिक है।
आज भले ही वो इतनी बड़ी संपत्ति के मालिक हों, मगर उन्होंने काफी कठिन दिन भी देखे हैं। जब ऋषभ क्रिकेट खेलने दिल्ली आए थे, तो उनके पास रुकने की जगह भी नहीं थी, तब उन्हें रात को गुरुद्वारे में सोना पड़ता था। फिर उन्होंने अपनी मेहनत के बूते ये मुकाम हासिल किया।